जबलपुर। प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक में जनहितैषी प्रावधान एवं सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली  कीमांग  को लेकर नागरिक अधिकार मंच और आल  इंडिया यूथ फेडेरेशन के संयुक्त तत्वाधान मे चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का आज समापन किया गया।

बादशाह हलवाई मंदिर के पास आयोजित शिविर  को संबोधित करते हुये  आल इंडिया यूथ फेडेरेशन प्रांतीय अध्यक्ष सत्यम सत्येन्द्र पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दबाब मे आकर देश की खाद्य सुरक्षा के साथ खिलवाड कर रही है। यदि राशन के बदले कैश  ट्रांसफर की योजना लागू की जायेगी तो गरीब आदमी भूखा मरने के लिये मजबूर हो जायेगा। हमें इसका विरोध करना चाहिये।

 नागरिक अधिकार मंच के उपाध्यक्ष अजय यादव नें हस्ताक्षर अभियान की मुख्य माॅगों सें अवगत कराया। उन्होने कहा कि राशन की दुकान पर सबकों राशन मिलना चाहियें। प्रति परिवार न्यूनतम 35 किलो राशन 2 रू प्रति किलों की दर से मिलना चाहिये। राषन की दुकान पर रोजमर्रा की जरूरत की अन्य चीजें जैसे दाल, नमक, खाद्य तेल, कपड़े और काॅपियाॅ आदि उचित मूल्य पर मिलना चाहिये।

नागरिक अधिकार मंच के प्रांतीय सचिव शिव कुमार चैधरी ने हस्ताक्षर अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त मांगों  पर जबलपुर में 10 हजार हस्ताक्षर कराये गयें है। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित यह माॅगपत्र  ए.आई.वाॅय.एफ. के राष्ट्रीय कार्यालय प्रेषित किये जायेगे जहाँ  से 1 करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा।

इस पूरें अभियान में एड. रूपनारायण चैधरी, सुषील चैधरी, सुरेश  साकेत, सम्पति देवी प्रजापति, मुकेश चैधरी, राजेन्द्र सिंह, शेखर चैधरी आदि साथियों का सराहनीय योगदान रहा।