23-24 मार्च 2012 को भोपाल को मध्य प्रदेश के विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य सम्मेलन का आयोजन ‘‘मणि भवन, सभा कक्ष, एन.आई.टी.टी.टी.आर परिसर’’ में किया जा है है।
दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में वर्धा हिंदीविश्व विद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय, आई. आई. टी. मंुबई के पूर्व प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार से सम्मानित डा. राम पुनियानी, सामाजिक कार्यकर्ता और वकील इरफान इंजीनियर इस सम्मेलन को संबाधित करेगें। इनके साथ ही प्रदेश के धर्मनिरपेक्षता के लिये काम करने वाले सेकूलर साथी सम्मेलन में प्रदेश की स्थिति को साझा करेगें।
इस सम्मेलन में प्रदेष भर मे धर्मनिरपेक्षता के लिये काम करने वाले 150 के लगभग प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। जिसमें प्रदेश में काम कर रहे मजदूर, किसान, युवा, बेरोजगार, सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ता, कलाकार, लेखन, साहित्य और सांस्कृतिक कर्मी/ संगठन, पत्रकार कामगार, वकील बुद्धिजीवी और हाषिये के समाज (जिसमें दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिला एवं बच्चे षामिल हैं) शामिल हैं।
इस सम्मेलन में प्रदेष के अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासियों की स्थिति, मानवाधिकारों,ं और धर्मनिरपेक्षता पर बातचीत की जायेगी साथ ही में प्रदेश में धर्मनिरपेक्षता और प्रजातंत्र को बचाने के साझा अभियान की रणनीति बनायी जायेगी।
इस सम्मेलन में प्रदेष में धर्मनिरपेक्षता को कायम रखने एवं संविधान में विष्वास करने वाले प्रदेश के 40 के लगभग संगठन शामिल हैं जिनमें भारत ज्ञान विज्ञान समिति, पीपुल्स रिसर्च सोसायटी, जनवादी महिला अधिकार समिति, एनएफआईडबल्यू, महिला अधिकार संदर्भ केंद्र, भारतीय मुस्लिम महिला अंादोलन, इंस्टीट्यूट फार मायोनारिटी वीमेनस, कोआर्डिनेषन कमेटी फार इंडियन मुस्लिम, युवा संवाद, नागरिक अधिकार मंच, मध्यप्रदेष लोकसंघर्ष साझा मंच, प्रगतिषील लेखक संघ, जनपहल, बाल अधिकार संदर्भ केंद्र, बीड़ी मजदूर संगठन, एसोसियेषन आफ इंडियन मुस्लिम, हारमोनी फाउंडेषन, ईसाई महासंघ, मूल निवासी स्वाभिमान संघर्ष मोर्चा, गरिमा अभिमान, पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबट्री, प्रणवानंद पत्रकारिता ट्रस्ट, हयूमन राइट ला नेटवर्क आदि शामिल हैं।
0 Comments
Post a Comment