नागरिक अधिकार मंच जबलपुर की पहल
नागरिक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओ ने २५जून २०११ को केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ केन्द्र सरकार का अर्थी जुलूस निकाला और बाद में पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम मे काम. ए.के. यादव, काम. सत्यम् पाण्डे, रूपनारायण चौधरी, द्गिावकुमार चौधरी, सुद्गाील चौधरी, सुनील चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, राहुल चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मजदूरो की समस्याओ पर सहायक श्रमायुक्त को ज्ञापन
जबलपुर। नागरिक अधिकार मंच और भवन निर्माण संगठन म.प्र. की जिला इकाई जबलपुर द्वारा ३० अगस्त २०११ को सहायक श्रमायुक्त को ज्ञापन सौपकर श्रमिको के पंजीयन कार्ड के नवीनीकरण की तिथि बढाये जाने की मांग की। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि २००८ में पंजीयन किये गये श्रमिकों कों नवीनीकरण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। विभाग की खानापूर्ति के मुताबिक रजिस्टर्ड ठेकेदार से सील-साइन कराने के लिये कहा जा रहा हैं लेकिन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सील साइन कराने में काफी समय लग रहा है ंजिसके चलते निर्धारित तिथि निकल चुकी हैं। मंच ने बताया कि अगस्त माह द्गाुरू होने के बाद भी २०१०-११की छात्रवृत्ति द्गाालाओं मे नही पहुची हैं जिसके चलते विद्यार्थियों कों परेद्गाानी का सामना करना पड रहा हैं। इसके उपरांत सहा. श्रमायुक्त ने १५ दिनों के अंदर विद्यार्थियों को उनकी छात्रवृत्ति संकुल कार्यालय भेजने का आद्गवासन दिया। इस अवसर मे संगठन की ओर से काम. ए. के. यादव, रूपनारायण चौधरी, द्गिावकुमार चौधरी, कृष्णकुमार, सुद्गाील चौधरी, गोविंद चौधरी, बिहारी लाल चौधरी आदि के साथ अन्य उपस्थिज रहें।
भवन निर्माण संगठन म.प्र. की जिला इकाई का गठन
दिनांक २८ अगस्त २०११ कोजबलपुर। आज पोलीपाथर मे द्गाहर के भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य से जुडे़ं श्रमिकों की बैठक सम्पन्न हुई और निर्माण मजदूर संगठन, मध्यप्रदेद्गा की जिला इकाई का चुनाव किया गया। श्री बिहारी लाल चौधरी को अध्यक्ष तथाद्गिावकुमार चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना तथा कामरेड ए.के. यादव को जिला सचिव चुना गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुये एटक जबलपुर के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता कामरेड पी. के. बोस ने कहा कि हमारे देद्गा के अधिकांद्गा मजदूर असंगठित क्षेत्र मे काम करते है जिन्हे कोई सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नही है। हमारा संगठन मांग करता हैे कि निर्माण मजदूरों को मृत्यु दावा, पेंद्गान एवं छात्रवृत्ति आदि राद्गिायों मे वृद्धि की जानी चाहियें। मजदूरो के पंजीयन के लिये ठेकेदार द्वारा प्रमाणीकरण की बाध्यता नही होनी चाहिये। मजदूरो के इलाज के लिये द्गाहर मे कम से कम १० निजी अस्पतालों को अधिकृत किया जाये तथा मजदूरों से पहले पैसा न लिया जाये।बैठक मे उपस्थित मजदूर साथियों ने द्गाहर के सभी निर्माण मजदूरो को संगठन से जोड़ने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया । बैठक मे एक स्वर से मांग की गई कि पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति तुरंत जारी की जाये। अंत मे संगठन को सक्रिय बनाने के लिये १५ सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुने पदाधिकारी मे उपाध्यक्ष-दादा छोटे लाल चौधरी ,सहसचिव-सुरेद्गा चौधरी एवं मानिक चौधरी, कोषाध्यक्ष-रूपनारायण चौधरी, संगठन सचिव-धर्मेन्द्र व मिथलेद्गा चौधरी को चुना गया। बैठक मे कृष्णकुमार चौधरी, सुद्गाील चौधरी, सुनील चौधरी, रविद्गांकर चौधरी, गोविंद चौधरी, प्रदीप चौधरी, जगदीद्गा चौधरी, महादेव, बब्बू मिस्त्री, राधेद्गयाम, विनोद पटैल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment